रायपुर– बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिलने के मामले में मुंबई पुलिस असमंजस में है। पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक व्यक्ति, फैजान, को इस सिलसिले में हिरासत में लिया था, लेकिन पूछताछ के बाद कुछ घंटों में ही उसे रिहा कर दिया गया। फैजान ने पुलिस को बताया कि उसका मोबाइल कुछ दिन पहले खो गया था और उसने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। दस्तावेज़ों के साथ सबूत पेश करने पर मुंबई पुलिस को उसे रिहा करना पड़ा।
50 लाख रुपए की फिरौती का मामला
मुंबई पुलिस के मुताबिक, 5 नवंबर को शाहरुख की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी को एक कॉल के जरिए धमकी दी गई थी, जिसमें 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई थी। मामला गंभीर होने पर बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई और जांच शुरू हुई। पुलिस ने फोन नंबर की लोकेशन ट्रेस की और पाया कि वह रायपुर से एक्टिव था।
फैजान के दावे और पुलिस की प्रतिक्रिया
जांच के दौरान, पुलिस ने रायपुर के फैजान नामक व्यक्ति का नाम सामने आने पर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में फैजान ने बताया कि उसका मोबाइल 2 नवंबर को गुम हो गया था और उसने खम्हारडीह पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई थी। फैजान ने अपने मोबाइल के गुम होने से संबंधित दस्तावेज़ भी पुलिस को सौंप दिए, जिसके आधार पर उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
शाहरुख की सुरक्षा बढ़ाने की संभावना
इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने शाहरुख खान की सुरक्षा बढ़ाने पर विचार करना शुरू कर दिया है। उनके बांद्रा स्थित घर ‘मन्नत’ के बाहर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। शाहरुख के साथ अब हर जगह उनका बॉडीगार्ड रहता है और पुलिस ने उनके घर के बाहर भी बैरिकेड्स लगा दिए हैं।
धमकी के इस मामले ने पुलिस के सामने नई चुनौतियाँ खड़ी कर दी हैं और अभी यह सवाल बना हुआ है कि असली धमकी देने वाला कौन है।