डेटिंग एप पर धोखा, दिव्यांग टीचर से दुष्कर्म, 30 लाख रुपये भी ऐंठे

56

इंदौर– दिव्यांग शिक्षिका से डेटिंग एप पर धोखा हो गया। जिस व्यक्ति से दोस्ती की वह जालसाज निकला। सालों तक शोषण किया और 30 लाख रुपये भी ले गया। शिक्षिका ने एफआइआर दर्ज करवाई है। आरोपित की बहन और पिता को भी सह आरोपित बनाया गया है। यह भी कहा कि आरोपित दुबई भागने की फिराक में है।

मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र का है। 36 वर्षीय शिक्षिका रालामंडल के समीप पाश कालोनी में निवास करती है।फरवरी 2020 में उसकी सूरज मदान (मुंबई) से हुई थी। दोनों चैटिंग करते-करते मिलने लगे थे। मार्च 2020 में आरोपित ड्राइव के बहाने लेकर गया और नशीला पदार्थ पिला दिया। शिक्षिका को नशे की अवस्था में घर लेकर आया और जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बना लिए।

आरोप है कि इस दौरान उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बना लिए। शिक्षिका से कहा कि वह शादी करेगा, लेकिन बाद में उसने अश्लील वीडियो जारी करने की धमकी देकर रुपये ऐंठना शुरू कर दिए। आरोपित सूरज ने 20 लाख रुपये खाते से और 10 लाख रुपये कैश वसूल कर लिए।

तीन साल तक शादी न करने पर पीड़िता ने रिपोर्ट करने की धमकी दी तो उसकी बहन सोनिका परमार ने मध्यस्थता की और कहा कि वह दोनों की शादी करवा देगी। उसने भी कई दिनों तक टालने का प्रयास किया।पीड़िता परेशान होकर सूरज के पिता विजय मदान के पास पहुंची तो उसने भी बदनाम करने की धमकी दे डाली।आरोपित सूरज ने यह भी कहा कि उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। एक ही किडनी है। इस कारण पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकती है।

  • आर्य समाज मंदिर में छोड़ कर भागा आरोपित

महिला के आत्महत्या और पुलिस केस की धमकी देने पर आरोपित ने शादी की तैयारियां कर ली। 7 फरवरी को आरोपित ने आर्य समाज मंदिर में शादी करना तय किया। तैयारियों के लिए पीड़िता से 20 हजार रुपये भी ले लिए।वह कनाड़िया रोड़ स्थित आर्य समाज के मंदिर में ले गया। पीड़िता से कहा कि कुछ देर में बात कर आ रहा है।आरोपित वहां से भाग गया और पीड़िता इंतजार करती रह गई। बाद में आरोपित ने धमकाया और कहा कि वह तो दुबई जा रहा है। दुबई में बैठे-बैठे हत्या करवा देगा। इसके बाद पीड़िता मंगलवार को थाने पहुंची और एफआइआर दर्ज करवाई।

Join Whatsapp Group