बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ विश्व सनातन संस्कृति रक्षा मंच का धरना

38

कोरबा। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में मंगलवार को सुभाष चौक पर विश्व सनातन संस्कृति रक्षा मंच के बैनर तले एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में जिले के विभिन्न हिंदू संगठनों और अन्य समाज के हजारों लोगों ने सहभागिता की।

धरने की शुरुआत दोपहर 2 बजे हुई, जहां सभी वक्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ती हिंसा की कड़ी निंदा की। वक्ताओं ने कहा कि हिंदू समुदाय के घरों को जलाना, उनके परिजनों पर हमले करना, और उनके पूजा स्थलों को अपवित्र करने जैसी घटनाओं ने न केवल बांग्लादेश बल्कि पूरी दुनिया के हिंदू समाज को झकझोर दिया है।

रैली और ज्ञापन सौंपा गया

कार्यक्रम के अंत में एक रैली निकाली गई, जो जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची। वहां प्रदर्शनकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की गई।

घटनाओं से बढ़ा आक्रोश

हाल के दिनों में बांग्लादेश में हिंदू समाज के खिलाफ हिंसा में तेजी आई है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के पीछे सरकारी लापरवाही भी जिम्मेदार है। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने न केवल हिंदू समाज के घरों को नुकसान पहुंचाया, बल्कि उनकी धार्मिक स्वतंत्रता को भी चोट पहुंचाई है।

भारत और विश्व में रोष

बांग्लादेश में हो रही इन घटनाओं ने न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में रह रहे हिंदुओं के बीच आक्रोश पैदा कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से मांग की कि वह बांग्लादेश पर कूटनीतिक दबाव बनाकर वहां हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

सरकार से अपेक्षाएं

धरने में वक्ताओं ने केंद्र सरकार से अपील की कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाएं और इस मामले को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाया जाए।

Join Whatsapp Group