झांसी- रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब प्लेटफर्म नंबर एक पर गोवा एक्सप्रेस के आते ही एक युवक पुल से इंजन पर कूद गया। युवक हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर धू-धूकर जलने लगा और उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने इंजन पर पड़े युवक को शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के कारण करीब दो घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। हजरत निजामुद्दीन से चलकर वास्कोडिगामा जा रही गोवा एक्सप्रेस शुक्रवार रात लगभग दस झांसी पहुंची। तभी एक युवक ने पुल से इंजन पर छलांग लगा दी। यह देख यात्रियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी होते ही चालक ने ट्रेन के इंजन को बंद कर दिया। आननफानन हाइटेंशन लाइन को भी बंद कराया गया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक कहां से आया और कौन था, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।