मुम्बई- भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1990 बैच के राजस्थान कैडर के अधिकारी संजय मल्होत्रा ने बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 26 वें गवर्नर कार्यभार संभाल लिया।
श्री मल्होत्रा को शक्तिकांत दास के स्थान पर नियुक्त किया गया है। श्री दास को सेवा विस्तार नहीं मिला है। वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग के सचिव रहे श्री मल्होत्रा कार्यकाल तीन वर्षों का है। उनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने के साथ प्रभावी हो गई है।