वो मेरा बॉयफ्रेंड, नहीं मेरा… जब आशिक के सामने ही भिड़ीं 2 लड़कियां, हुई जबरदस्त फाइट

10

“वो मेरा बॉफ्रेंड है… नहीं-नहीं मेरा है… तुम उसके आसपास भी मत भटनका अब… तुम मेरा ब्रेकअप कराना चाहती हो और खुद उसे पाना चाहती हो”… इतना बोल एक लड़की ने बीच सड़क दूसरी लड़की पर हमला बोल दिया. बाल पकड़कर उसको पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान बॉयफ्रेंड बेचारा 50 मीटर दूर खड़े होकर ये सब तमाशा देख रहा था और सोच रहा था कि अब मैं इनमें से किसे अपनाऊं. दोनों ही मेरे लिए लड़ाई लड़ रही हैं.

ये मामला है उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का. यहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो लड़कियां बीच सड़क पर आपस में लड़ाई करती हुई दिखाई दे रही हैं. दोनों लड़कियों की लड़ाई एक ही लड़के पर अपना हक जताने को लेकर थी. दोनों लड़कियां कह रही थीं कि वो मेरा बॉयफ्रेंड, जबकि बॉयफ्रेंड बेचारा 50 मीटर दूर खड़े होकर ये सब तमाशा देख रहा था.

सड़क पर गिराकर पीटा

दोनों लड़कियां एक-दूसरे के बाल पकड़ कर लड़ती रहती हैं. एक लड़की ने दूसरी लड़की को सड़क पर गिराकर पीटा भी. उसके बाल तक नोंचे. यहां तक की पैरों से भी उसे मारा. इस दौरान एक लड़की के साथ आई लड़की स्कूटी पर बैठकर मोबाइल चलाने में मस्त थी. वो इन दोनों को छुड़ाने का भी प्रयास नहीं कर रही थी. देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ वहां जमा हो गई.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

जब लोगों ने छुड़ाने का प्रयास किया तो भी दोनों एक-दूसरे से लड़ती रहीं. किसी तरह लोगों ने दोनों को शातं कराया. इस दौरान एक महिला भी वहां पहुंची और दोनों को समझाया-बुझाया. हालांकि इसी दौरान किसी ने दोनों लड़कियों की फाइट का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. लड़कियों की लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभी तक पुलिस ने इसे संज्ञान नहीं लिया है.

Join Whatsapp Group