मुंगेली- जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गए युवक पर दो भालुओं ने हमला कर दिया, जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया है। ग्रामीण को गंभीर चोटें आई है। पूरा मामला लोरमी थाना क्षेत्र के परसवारा इलाके का है।
दरअसल, परसवारा गांव का रहने वाला नन्हू विश्वकर्मा (38) जलाऊ लकड़ी लेने के लिए अचानकमार टाइगर रिज़र्व जंगल की ओर गया हुआ था। इसी दौरान दो भालुओं ने हमला कर दिया। हमले में युवक लहूलुहान हो गया। युवक जैसे-तैसे वहां से अपनी जान बचा कर भागा गया।
30 मिनट तक लड़ता रहा युवक
मिली जानकारी के मुताबिक युवक के सिर, पीठ और दाएं हाथ के हिस्से में गंभीर चोटें आई है। भालुओं ने युवक को बुरी तरह नोच डाला है। बताया जा रहा है कि युवक दोनों भालुओं से करीब 30 मिनट तक लड़ता रहा, फिर जैसे-तैसे वहां से जान बचाकर भागने में सफल रहा।
बताया जा रहा है कि गांव पहुंचने के बाद लोगों ने उसे तत्काल सरकारी अस्पताल लेकर आया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं अचानकमार टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने सहायता राशि 1 हजार रुपए दी है।