केमिकल फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव, 4 कर्मचारियों की मौत से मचा हड़कंप

20

गुजरात के भरूच स्थित केमिकल फैक्ट्री में जहरीली गैस के चपेट में आने से चार कर्मचारियों की हालत खराब हो गई. आनन फानन में इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इन चारों कर्मचारियों के शव कब्जे में लजेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. उधर, घटना के बाद कंपनी प्रबंधन ने चारों कर्मचारियों के परिजनों को 30-30 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

घटना भरूच के दहेज थाना क्षेत्र में शनिवार की रात करीब 10 बजे का है. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बीएम पाटीदार के मुताबिक ने बताया कि यहां गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड नाम से केमकिल फैक्ट्री है. शनिवार की देर रात किसी कारणवस पाइपलाइन से जहरीली गैस का रिसाव होने लगा था. संयोग से फैक्ट्री में काम कर रहे चार कर्मचारी इस गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए. साथी कर्मचारियों ने देखा तो तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया.

चारों कर्मचारियों की हुई पहचान

डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की खूब कोशिश की, लेकिन कुछ ही देर बाद चारों कर्मचारियों ने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि फिलहाल इन सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान भरूच के ही रहने वाले राजेश कुमार मगनदिया (48), झारखंड के अधौरा में रहने वाले मुद्रिका यादव (29) और उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के रहने वाले सुचित प्रसाद (39) और महेश नंदलाल (25) के रूप में हुई है.

घटना के बाद कंपनी की ओर से भी बयान जारी किया गया है. इसमें बताया कि शनिवार की इस घटना में गैस रिसाव की जानकारी मिलते ही तकनीकी खामी को दूर कराया गया है. कंपनी प्रबंधन के मुताबिक इस हादसे के शिकार कर्मचारियों को बचाने की लिए खूब कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली. कंपनी प्रबंधन के मुताबिक अब सभी मृत कर्मचारियों को उनके वैधानिक बकाया, बीमा लाभ और लंबित वेतन के पूर्ण भुगतान के अलावा उन्हें 30 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी.

Join Whatsapp Group