गुना- गुना में देर रात सड़क के किनारे नौ माह का एक दुधमुंहा बालक पुलिस को घुटने के बल चलते मिला। पुलिस ने बच्चे को गोद में उठाया और आसपास देखा तो सड़क के दूसरी तरफ बच्चे के माता-पिता गहरी नींद में सोते नजर आए। डायल-112 वाहन के पुलिसकर्मियों ने दंपती को जगाया तो वे सकपका गए, लेकिन जब उन्होंने पुलिसकर्मियों की गोद में अपने बच्चे को देखा तो उनकी जान में जान आई।
- बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब एक बजे गुना जिले के थाना म्याना के डायल 112 एफआरवी वाहन को राज्यस्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल ने म्याना से नई सराय मार्ग पर दुर्घटना होने की सूचना देकर मौके पर रवाना किया।
- रास्ते में डायल 112 में तैनात आरक्षक अमन चिमा तथा चालक ब्रजेश प्रजापति को नौ माह का एक बच्चा सड़क पर घुटने के बल घूमता मिला। वह काफी रो रहा था।
- ऐसी ठंड में सुनसान जगह पर मासूम बच्चे को इस तरह देख पुलिसकर्मियों ने अपना वाहन रोका और बच्चे को गोद में उठाकर उसे चुप कराया।
- इसके बाद आसपास देखा तो कुछ दूरी पर सड़क के उस पार एक महिला और दो पुरुष किनारे लगी झाड़ियों की ओट में गहरी नींद में सोते मिले।
- पास ही उनकी मोटरसाइकिल खड़ी थी, जिन्हें जगाने पर मालूम चला कि बच्चा उनका है।
- उन लोगों ने पुलिस को बताया वह पूनमखेड़ी गांव से जालमपुर गांव मोटर साइकिल से जा रहे थे। दूरी ज्यादा होने एवं ठंड अत्याधिक होने के कारण रास्ते में अलाव जलाकर बैठे थे, अचानक नींद लग गई।
- उन्हें मालूम ही नहीं चला कि बच्चा कब घुटनों के बल सरकते हुए दूसरी तरफ खेतों की ओर चला गया। बच्चे को सकुशल पाकर स्वजन ने डायल 112 के जवानों का आभार व्यक्त किया।
- इसके बाद पुलिस ने पास के ही एक घर में अलाव जलवाया और कंबल उपलब्ध कराकर परिवार के रुकने की व्यवस्था कराई।