CGPSC Exam 2023: माडल उत्तरों के गलत होने की शिकायतों की जांच करेगी छत्तीसगढ़ पीएससी

36

रायपुर– छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य प्रारंभिक सेवा परीक्षा-2023 के संबंध में जारी किए गए माडल उत्तरों के संबंध में इंटरनेट मीडिया और मेल के माध्यम से कुछ प्रश्नों के माडल उत्तरों के गलत होने के संबंध में परीक्षार्थियों से प्राप्त हो रही आपत्तियों को संज्ञान में लिया है। आयोग की तरफ से विषय-विशेषज्ञों से इसका परीक्षण कराया जाएगा।

इसके बाद प्रतिवेदन के आधार पर ही राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 के परिणाम जारी किए जाएंगे। बताते चलें कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 का आयोजन 11 फरवरी को किया गया था। परीक्षा के संबंध में 16 फरवरी को माडल उत्तर जारी किए गए थे।

माडल उत्तरों के परिप्रेक्ष्य में इंटरनेट मीडिया व अन्य माध्यमों से कुछ प्रश्नों के माडल उत्तरों के गलत होने के संबंध में अभ्यर्थियों की ओर से आपत्ति की जा रही है। अभ्यर्थियों से 27 फरवरी तक प्रश्न और उत्तरों के संबंध में आनलाइन आपत्ति आंमत्रित किया गया है। परीक्षा नियंत्रक लोक सेवा आयोग का कहना है कि परीक्षण कराने के बाद प्रतिवेदन के आधार पर ही परिणाम जारी किए जाएंगेा।

पीएससी में कई गलत सवाल पूछे जाने को लेकर पूर्व मंत्री और खरसिया विधायक उमेश पटेल ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने इसे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया है। उमेश पटेल ने कहा है कि भाजपा ने पीएससी को लेकर बड़े-बड़े आरोप लगाए हैं और जांच भी संस्थित की है। हर गड़बड़ी की जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

Join Whatsapp Group