CG BREAKING : लंबे समय से अनुपस्थित आंगनबाड़ी सहायिका बर्खास्त हुई

23

रायगढ़– लंबे समय से अनुपस्थित आंगनबाड़ी सहायिका रेखा चौहान को जिला कार्यक्रम अधिकारी की अनुशंसा व स्थाई समिति महिला एवं बाल विकास, जनपद पंचायत लैलूंगा के अनुमोदन के बाद बाल विकास परियोजना अधिकारी लैलूंगा ने बर्खास्त कर दिया है।

ग्राम पंचायत लारीपानी के आंगनबाड़ी केंद्र सागरपाली की सहायिका रेखा चौहान लंबे समय से अनुपस्थित थी। जिला कार्यक्रम अधिकारी एलपी कच्छप ने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।

उस दौरान अनुपस्थित थीं तो नोटिस जारी किया गया। साथ ही उन्हें सुनवाई का अवसर दिया गया, लेकिन वह कार्य पर उपस्थित नहीं हुई। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने उनकी सेवा समाप्ति की अनुशंसा की थी। जनपद पंचायत लैलूंगा की स्थाई समिति के अनुमोदन पश्चात 15 जनवरी को उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।

Join Whatsapp Group