KORBA : Transport Nagar में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को ठोकर मारी, महिला और बच्चा घायल…

37

KORBA:ट्रांसपोर्टनगर में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को ठोकर मारी, महिला और बच्चा घायल

कोरबा- जिले शहर के ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को ठोकर मार दी, जिससे स्कूटी पर सवार महिला और उसका 3 वर्षीय बच्चा घायल हो गए। घटना ट्रांसपोर्टनगर में कॉफी हाउस के सामने वाली गली में हुई।

महिला अपने बच्चे को स्कूटी में बिठाकर जा रही थी, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार ने स्कूटी को ठोकर मार दी। इससे महिला और बच्चा सड़क पर फेंका गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद दुकानदारों और कर्मचारियों ने कार चला रहे युवक और उसके साथी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना का सीसी कैमरे में फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कार चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार से वाहन चलाने का पता चलता है।

Join Whatsapp Group