महिला के गर्भ में बच्चा भी निकला प्रेग्नेंट, अल्ट्रासाउंड देख डॉक्टर्स भी रह गए सन्न
महाराष्ट्र के बुलढाणा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रेग्नेंट महिला की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देखकर खुद डॉक्टर भी हैरान रह गए. रिपोर्ट में सामने आया कि महिला के अंदर ‘भ्रूण में भ्रूण’ वाली स्थिति पाई गई, यानी महिला के पेट में जो बच्चा है. उस बच्चे के पेट में भी एक भ्रूण है. महिला को डिलीवरी के लिए छत्रपति संभाजी नगर रेफर कर दिया गया है.
बुलढाणा में रहने वाली एक 32 साल की गर्भवती महिला अपने रेगुलर चेकअप के लिए बुलढाणा जिला अस्पताल गई, जो 8 महीने 3 हफ्ते की गर्भवती है. 35 हफ्तों की गर्भवती महिला में भ्रूण के अंदर विकृत भ्रूण है. डॉक्टर प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि दुनिया में ऐसे बहुत कम केस देखने को मिलते हैं, जब किसी महिला में इस तरह की स्थिति पाई जाती है. इसलिए डॉक्टर्स भी मामले को लेकर हैरान हैं…