ड्यूटी पूरी हुई तो पायलट ट्रैक पर छोड़ गया ट्रेन, पीछे से आने वाली ट्रेनें ढाई घंटे तक करती रहीं इंतजार

20

 

ड्यूटी पूरी हुई तो पायलट ट्रैक पर छोड़ गया ट्रेन, पीछे से आने वाली ट्रेनें ढाई घंटे तक करती रहीं इंतजार

गुजरात के सूरत में अजीब मामला सामने आया है. यहां के किम रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के लोको पायलट की लापरवाही की वजह से कई घंटे तक रेलवे ट्रैक बाधित रहा. सूरत की इस जगह पर लोको पायलट ने अपनी शिफ्ट पूरी करने के बाद मालगाड़ी को ट्रैक पर छोड़ दिया, जिसके बाद ट्रेन ढाई घंटे तक उसी ट्रैक पर खड़ी रही और इस ट्रैक पर जाने वाली कई ट्रेनें फंसी रहीं. इस बीच पायलट ने इसकी जानकरी स्टेशन पर भी नही दी.

बताया जाता है कि जब मालगाड़ी के पायलट ने अपनी शिफ्ट पूरी की तो वह बिना किसी सूचना के ट्रेन छोड़कर चला गया. इस वजह से मालगाड़ी प्लेटफॉर्म पर खड़ी होने के कारण यात्री ट्रेन समय पर नहीं चल सकी. बाद में दूसरा पायलट स्टेशन पर पहुंचा स्थिति को देखते हुए ट्रेन को रवाना कर दिया गया. इस घटना से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

किम रेलवे स्टेशन का मामला

सूरत के किम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक मालगाड़ी खड़ी थी, जिसके कारण यात्री ट्रेन दूसरे ट्रैक पर रुक गई और यात्रियों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. इस अप्रत्याशित घटना के कारण यात्रियों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा, जिससे स्टेशन पर अफरातफरी मची रही. ढाई घंटे तक ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी रहने से यात्री ट्रेनों का आवागमन सम्स्य पर नहीं हो सका. घटना की जानकारी अधिकारियों को हुई. जब दूसरा पायलट वहां पहुंचा तो ट्रैक से मालगाड़ी हटाई गई.

देरी से पहुंची यात्री ट्रेनें

इस दौरान यात्री ट्रेनों के संचालन में देरी हुई. ट्रेन यात्री काफी परेशान नजर आए. ट्रेन पर चलने वाली ट्रेंने देरी से अपने गन्तव्य तक पहुंची. रेलवे विभाग के अधिकारियीं ने मामलें की जांच को कहा है.ट्रेन परिचालन में शिफ्ट चेंज के दौरान अगर उचित प्रबंधन नहीं किया गया तो यात्रियों को किस तरह परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Join Whatsapp Group