कलेक्टर ने ईवीएम प्रदर्शनी का किया निरीक्षण, मतदाताओं से की चर्चा

15

कलेक्टर ने ईवीएम प्रदर्शनी का किया निरीक्षण, मतदाताओं से की चर्चा

अम्बिकापुर– नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर ने सोमवार को मतदाताओं को ईव्हीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए आयोजित ईव्हीएम प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। इस प्रदर्शनी के माध्यम से मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के बारे में जागरूक करना और ईव्हीएम के उपयोग में किसी भी प्रकार की उलझन से बचने के लिए उन्हें सही जानकारी देना है।

ईव्हीएम प्रदर्शनी का आयोजन तिथिवार अलग-अलग वार्डों में किया जा रहा है, ताकि नगरीय निकाय क्षेत्र के सभी मतदाता ईव्हीएम के इस्तेमाल में सहज महसूस करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने देवीगंज वार्ड क्रमांक 15 और इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 17 में चल रहे ईव्हीएम प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने मतदाताओं से ईव्हीएम के बारे में फीडबैक लिया और उन्हें मतदान प्रक्रिया को समझाने के लिए स्वयं ईव्हीएम में वोटिंग कराकर दिखाया। इस दौरान, मतदाताओं ने ईव्हीएम प्रदर्शनी की इस पहल की सराहना करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर का आभार व्यक्त किया। उनका कहना था कि इस तरह की प्रदर्शनी से मतदाता न केवल वोटिंग प्रक्रिया को समझ पा रहे हैं, बल्कि उन्हें ईव्हीएम के सही उपयोग में भी कोई कठिनाई नहीं होगी।

ईव्हीएम प्रदर्शनी के दौरान कलेक्टर ने बताया कि निर्वाचन आयोग की यह पहल मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी और सुलभ बनाने के लिए किया जा रहा है। प्रदर्शनी के माध्यम से मतदाता अब पहले से अधिक आत्मविश्वास के साथ मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।

Join Whatsapp Group