खंडवा– वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम डोंगरी में दबिश देकर सागौन की लकड़ी (222 नग) जब्त की है। कार्रवाई के दौरान आरोपित फरार हो गए।सिंगाजी वन परिक्षेत्र अधिकारी संतोष शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जावर थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरी में कुछ लोग अवैध रूप से लकड़ी से फर्नीचर बनाने का व्यवसाय कर रहे हैं।
इसकी सूचना पर वन विभाग का बल और जावर पुलिस बल लेकर ग्राम बेनपुरा डोंगरी में शब्बीर पुत्र सफदर, अम्मूत पुत्र सफदर, कन्हैया पुत्र छगन सिंह, कृष्णा पुत्र छगन सिंह एवं हरसिंह पुत्र छगन सिंह के घर में दबिश दी गई।
यहां सागौन के चरपट 207 नग तथा हैंड कटर मशीनें पाई गईं। इन्हें जब्त कर लिया गया। साथ ही खेतों की मेढ़ों पर गड्ढे से 15 गोल काष्ठ सागौन जब्त किए गए। आरोपितों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 29 अंतर्गत कार्रवाई की गई।