दोस्त की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

20

गाजियाबाद- अंकुर विहार में अपने दोस्त की कथित हत्या के सिलसिले में 40 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस माह की शुरुआत में जब्बार गार्डन कॉलोनी निवासी 42 वर्षीय अबरार का शव अशोक विहार कॉलोनी में खाली पड़े भूखंड में मिला था। अबरार के परिवार ने चार फरवरी को अंकुर विहार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसके बाद जांच शुरू की गई।

पुलिस उपायुक्त ग्रामीण एस एन तिवारी ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर अधिकारियों ने शुक्रवार को अल्वी नगर में एक पुलिया के पास से बिजनौर निवासी 40 वर्षीय नफीस को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान नफीस ने अपना अपराध कबूल कर लिया। तिवारी के अनुसार, नफीस ने बताया कि वह और अबरार करीबी दोस्त थे और अक्सर साथ में शराब पीते थे।

उन्होंने बताया कि तीन फरवरी की रात दोनों आकाश विहार में एक भूखंड में शराब पी रहे थे, तभी अबरार द्वारा उधार दिए गए पैसों को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया और गुस्से में आकर नफीस ने अबरार पर ईंट से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद नफीस मौके से भाग गया।

Join Whatsapp Group