BREAKING: CM नीतीश ने दिल्ली में जीत पर BJP को दी बधाई

16

दिल्ली– विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत हुई है। विभिन्न राज्यों के नेता और भाजपा के सहयोगी दल दिल्ली में जीत पर भाजपा को बधाई संदेश दे रहे हैं। इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी भाजपा को बधाई दी है। नीतीश कुमार ने भाजपा को जीत पर बधाई और शुभकामनायें दी। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की है।

क्या बोले सीएम नीतीश कुमार?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी को बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- “दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत से जीत पर बधाई एवं शुभकामनायें। दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व पर अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है। इस ऐतिहासिक जीत के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को बहुत-बहुत बधाई।”

किसने कितनी सीटें जीतीं?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बहुमत हासिल किया है। वहीं, 10 साल बाद आम आदमी पार्टी की सत्ता से विदाई हो गई है। चुनाव में भाजपा को दिल्ली की 70 में से 48 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल हुई है। वहीं, आम आदमी पार्टी केवल 22 सीटों पर सिमट कर रह गई है। वहीं, कांग्रेस को लगातार तीसरी बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक भी सीट हासिल नहीं हुई।

भाजपा के सहयोगियों के उम्मीदवार हारे

दिल्ली चुनाव में भाजपा के सहयोगी जदयू और लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (लोजपा-आरवी) को अपनी 1-1 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है। बुराड़ी सीट से जदयू के उम्मीदवार शैलेन्द्र कुमार को आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक संजीव झा ने 20,601 वोटों के अंतर से हराया है। वहीं, देवली सीट पर चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) के दीपक तंवर को आम आदमी पार्टी के प्रेम चौहान ने 36,680 वोटों के अंतर से हराया गए।

Join Whatsapp Group