हत्या से सनसनी! पहले शराब पार्टी की, फिर पीट-पीटकर दोस्तों ने मार डाला

19

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वह माड़ीपुर स्थित आजाद कॉलोनी में किराए के एक मकान में रहता था. उसके अर्धनग्न शव को घसीट कर पावर हाउस चौक के पास सर्किट हाउस गली में लाकर छोड़ दिया गया. उसके शरीर पर गहरे जख्म के निशान मिले है. पिटाई के कारण उसके कपड़े तार-तार हो चुके थे. हत्या के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

मृतक की पहचान वैशाली जंदाहा थाने के कोहियार निवासी दिलीप सिंह के रूप में हुई है. शव के पास उसकी बाइक खड़ी थी. शव की सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर नगर डीएसपी सीमा देवी दल बल के साथ पहुंची और जांच के आदेश दिए. पुलिस को जहां लाश मिली है वहीं कुछ दूरी पर एक संदिग्ध के घर में मृतक के आधार कार्ड, पर्स, लाठी और तीन गिलास मिले हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.

पुलिस को आशंका है कि दोस्तो संग शराब पार्टी के दौरान विवाद होने पर लाठी से पीट-पीट कर दिलीप की हत्या की गई. दिलीप के खिलाफ मिठनपुरा, पारू, काजी मोहहमदपुर और नगर थाना में शराब से संबंधित और अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद संदिग्ध आरोपित फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. दिलीप सारण जिले के छपरा में कुरियर बॉय और ठेकेदारी का काम कर रहा था.

तीन दिन पहले वह मुजफ्फरपुर आया था. मृतक के भाई दीपक सिंह ने बताया कि वह आजाद कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था. परिवार से अलग रहता था और किसी से ज्यादा बातचीत नहीं होती थी. पहले वह ठेकेदारी करता था. पिछले चार महीने से वह छपरा में एक कुरियर कंपनी में काम कर रहा था. उसकी किसी से दुश्मनी थी इसकी जानकारी परिजनों को नहीं है.

वही नगर डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि शव को देखने से स्पष्ट हो रहा है कि दिलीप की बेहरमी से हत्या की गई. जहां शव मिला है वहां हत्या करने का साक्ष्य नहीं मिला है. FSL टीम ने घटना स्थल की जांच की. शव को देखने से ही स्पष्ट हो रहा है कि उसे पीट-पीट कर मारा गया है. मृतक शख्स पर शराब मामले केस भी दर्ज हैं वह कई बार जेल भी जा चुका था. उस पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. डीएसपी ने बताया कि मामले में हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज कर जांच की जाएगी.

Join Whatsapp Group