पंचायत चुनाव: पहले चरण का मतदान जारी, CEO ने किया केंद्रों का निरिक्षण

21

अम्बिकापुर– त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के प्रथम चरण में सोमवार प्रातः 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सरगुजा, विनय अग्रवाल ने अंबिकापुर और लखनपुर जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्थित लगभग 30 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने और वोटिंग में गति लाने के निर्देश दिए।

जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम पंचायत कंठी, कतकालो, खाला, सोहगा, करजी, दरिमा, बरगवां, नान दमाली, बड़ा दामाली, पूटा, कुसु, सोहेड़ा और बेलदगी सहित कई अन्य क्षेत्रों में चल रहे मतदान केंद्रों का अवलोकन किया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से चर्चा करते हुए मतदाताओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए।

जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा, मतदान प्रक्रिया को सुचारु बनाने के लिए तकनीकी सहायता और पर्यवेक्षण भी सुनिश्चित किया गया है। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण में अंबिकापुर, लखनपुर और उदयपुर जनपद के क्षेत्रों में मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला।

Join Whatsapp Group