उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद में शादी समारोह में डीजे पर डांस करने के दौरान झगड़ा हो गया. ये झगड़ा इतना बढ़ा कि चाकूबाजी तक होने लगी. इस घटना में तसव्वुर नाम के युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद शादी समारोह में अफरा तफरी मच गई और खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया. पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.
घटना देवबंद थाना इलाके में स्थित एक बैंक्वेट हॉल की है, जहां देवबंद के ही रहने वाले जावेद नाम के शख्स की बेटी की बारात मुजफ्फरनगर के खतौली से आई थी. शादी में ही उत्तराखंड निवासी युवक तसव्वुर भी आया था. शादी में आए मेहमान डीजे पर डांस कर रहे थे. इसी बीच तसव्वुर का कंधा एक युवक से टकरा गया. कंधा टकराने के बाद दोनों के बीच बहस हुई, जो हाथापाई में बदल गई. शादी में मौजूद लोगों ने दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात इतनी बढ़ी की युवकों ने चाकू निकालकर तसव्वुर और उसके चाचा असलम पर हमला बोल दिया.
भतीजे ने रास्ते में तोड़ा दम
तसव्वुर और असलम पर कई वार किए गए. हमला करने के बाद आरोपी युवक फरार हो गए. खून से लथपथ तसव्वुर और उसके चाचा असलम को लेकर लोग देवबंद के सरकारी अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां पर उनकी हालत गंभीर देखते हुए. उन्हें रुड़की रेफर कर दिया गया.
परिजन दोनों को लेकर रुड़की जा ही रहे थे कि रास्ते में तसव्वुर ने दम तोड़ दिया. जानकारी मिलने के बाद देवबंद पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ कर रही है.