जिले के अब तक 444 श्रद्धालु श्री रामलला दर्शन के लिए रवाना हुए अयोध्या धाम

13

उत्तर बस्तर कांकेर– राज्य शासन ने जिले के निवासियों को अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन कराने के लिए “श्री रामलला दर्शन योजना“ शुरू की है। इस योजना के तहत हर साल लगभग 20,000 श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम की मुफ्त तीर्थयात्रा की सुविधा प्रदान करता है। श्रद्धालुओं को विशेष “आस्था स्पेशल“ ट्रेनों के माध्यम से अयोध्या ले जाया जाता है, जहां वे श्री रामलला के दर्शन कर सकते हैं।

जिले के अब तक 06 चरण में 444 श्रद्धालु श्री रामलला दर्शन के लिए अयोध्या धाम रवाना हुए हैं। श्रद्धालुओं को स्पेशल ट्रेन के माध्यम से भेजा गया है, प्रत्येक चरण में 72 दर्शनार्थियों के साथ 02 अनुरक्षक भी शामिल रहेते हैं।

योजना के तहत यात्रा के लिए इच्छुक हितग्राही निर्धारित प्रपत्र में फोटो एवं निवास प्रमाण पत्र सहित सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों में आवेदन प्रस्तुत करते है। शासन द्वारा इसके तहत प्रतिवर्ष 20 हजार हितग्राहियों को यात्रा कराए जाने की योजना है। प्रत्येक यात्रा के लिए जिलेवार यात्रियों की कोटा निर्धारित की गई है, जिसमें कांकेर जिले के लिए यात्री संख्या कोटा 74 है।

श्री रामलला दर्शन योजना योजना के लिए हितग्राही की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष व अधिकतम उम्र 75 वर्ष है। इस योजना के 25 प्रतिशत हितग्राही शहरी क्षेत्र के होंगे एवं 75 प्रतिशत हितग्राही ग्रामीण क्षेत्र के रहेते है। प्रत्येक स्थान की यात्रा हेतु प्राप्त आवेदनों में से उपलब्ध कोटे के अनुसार यात्रियों का चयन किया जाता है। यदि निर्धारित कोटे से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं, तो लाटरी द्वारा यात्रियों का चयन किया जाएगा। कोटे के 25 प्रतिशत अतिरिक्त व्यक्तियों की प्रतीक्षा सूची भी बनायी जाती है। चयनित यात्री के यात्रा पर न जाने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित व्यक्ति को यात्रा पर भेजा जाता है।

इस प्रकार, “श्री रामलला दर्शन योजना“ छत्तीसगढ़ के निवासियों को धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जो उन्हें भगवान श्री राम के जन्मस्थल के दर्शन का अवसर प्रदान करता है।

Join Whatsapp Group