भरभरा कर ढह गया पुल, फिल्मी सीन की तरह दिखा हादसा

11

दक्षिण कोरिया–  दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पुल गिरने का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि सात लोग घायल हुए हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब दक्षिण कोरिया में एक्सप्रेस-वे निर्माण स्थल पर एक पुल भरभरा कर ढह गया।

पुल ढहने का वीडियो भी सामने आया है जो किसी फिल्मी सीन की तरह नजर आ रहा है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सियोल से लगभग 90 किलोमीटर दूर चेओनान शहर में यह हादसा हुआ है।

देखें पुल गिरने का वीडियो

फिलहाल, जिस तरह की जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक कई लोगों के मलबे में दबे होने की भी सूचना है। मलबे में दबे हुए लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। दक्षिण कोरिया के एक मंत्री ने एएफपी को बताया कि जो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत सामान्य है। अधिकारियों के मुताबिक राजमार्ग का हिस्सा ढहने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

Join Whatsapp Group