CEO ने प्रदाय किया सेवानिवृत्ति शासकीय सेवकों को पेंशन प्राधिकार पत्र

11

नारायणपुर– जिला पंचायत के सभा कक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो कीे उपस्थिति में जिले के सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए पेंशन प्राधिकार पत्र प्रदाय किया गया। शिक्षा विभाग के बन्नुराम पट्टावी, पतिराम चनाप, बिन्दु देवांगन और स्वास्थ्य विभाग के कांता सरकार तथा सेनानी 16वीं वाहिनी के राजकुमार सिंह चौहान का सेवानिवृत्त होने पर शाल एवं श्रीफल भेंट करते हुए पीपीओ प्रदाय किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो ने सेवानिवृत हो रहे समस्त कर्मचारियों को स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

सम्मान समारोह में सेवानिवृत्ति हो रहे कर्मचारियों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित करते हुए उन्हें पेंशन प्राधिकार पत्र प्रदान किया गया। सेवानिवृत हो रहे शासकीय सेवकों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए सम्मान समारोह को सराहनीय पहल बताते हुए आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी हरीश साहू, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, बीईओ कृष्णनाथ गोटा उपस्थित थे।

Join Whatsapp Group