सूरजपुर– आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष-2025 कक्षा 10 वीं के विषय अंग्रेजी (080)की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए सूरजपुर जिले के निर्धारित 73 परीक्षा केन्द्रों में कुल परीक्षार्थी की दर्ज संख्या-10219, उपस्थित-9888, अनुपस्थित-331 एवं नकल प्रकरण की कुल संख्या-18 जिनमें संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण सरगुजा संभाग अम्बिकापुर के द्वारा शा.बा.उ.मा.वि. भैयाथान – 02, शा.उ.मा.वि. सिरसी – 01, शा.उ.मा.वि. दर्रीपारा – 12, शा.उ.मा.वि. दवना – 3 नकल प्रकरण दर्ज किया गया।
भारती वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर के द्वारा निम्नांकित परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। जिनमें परीक्षा केन्द्र क्रमांक-741094 शा.उ.मा.वि. भटगांव वि.ख. भैयाथान जहां परीक्षार्थियों की कुल दर्ज संख्या-251 में 243 उपस्थित एवं 08 अनुपस्थित रहे। केन्द्र क्रमांक-741045 शा.उ.मा.वि. सोनगरा, कुल दर्ज संख्या-127 उपस्थित 125 एवं अनुपस्थित-02, परीक्षा केन्द्र क्रमांक-741088 शा.उ.मा.वि. कन्या भटगांव, कुल दर्ज संख्या-47 उपस्थित-42 अनुपस्थित-05, एवं परीक्षा केन्द्र क्रमांक-741054 सेजस जरही, वि.ख.-प्रतापपुर कुल दर्ज-206 उपस्थित-201 एवं 05 अनुपस्थित रहे। उक्त समस्त केन्द्रों में परीक्षा सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण संचालित होना पाया गया एवं कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया।