चोरी की बाइक से करते थे हथियार की तस्करी, दो बदमाश गिरफ्तार

34

मुरैना– सिविल लाइन थाना पुलिस ने दो हथियार तस्करों को दबोचा है। 19 और 25 साल के यह आरोपित चोरी की मोटरसाइकल से पिस्टल, कट्टा और कारतूस सप्लाई करते थे, पुलिस ने इनके कब्जे से चार हथियार और दो कारतूस बरामद किए हैं। सिविल लाइन थाना प्रभारी वीरेश कुशवाह ने बताया, कि शुक्रवार की रात 10 बजे के करीब मुखबिर से सूचना मिली, कि शिकारपुर फाटक- छौंदा टोल प्लाजा की सड़क पर बाइक सवार दो संदिग्ध घूम रहे हैं, जो किसी वारदात की फिराक में हैं। सूचना के बाद गश्ती टीम को मौके पर भेजा, जिसने सुआलाल के पुरा के पास बाइक सवारों को घेर लिया।

पुलिस को देखते ही दोनों आरोपित बाइक को छोड़कर खेतों की ओर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पीछा दबोच लिया। इनके कब्जे से दो पिस्टल, दो कट्टा और दो कारतूस मिले हैं। पकड़े गए आरोपितों की पहचान दिमनी के बरेथा गांव निवासी जितेंद्र पुत्र लज्जाराम जाटव उम्र 25 वर्ष, बिरला नगर ग्वालियर निवासी दीपक पुत्र विनोद रैकवार उम्र 19 साल के तौर पर हुई है।

पुलिस को देखते ही दोनों आरोपित बाइक को छोड़कर खेतों की ओर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पीछा दबोच लिया। इनके कब्जे से दो पिस्टल, दो कट्टा और दो कारतूस मिले हैं। पकड़े गए आरोपितों की पहचान दिमनी के बरेथा गांव निवासी जितेंद्र पुत्र लज्जाराम जाटव उम्र 25 वर्ष, बिरला नगर ग्वालियर निवासी दीपक पुत्र विनोद रैकवार उम्र 19 साल के तौर पर हुई है।

यह दोनों आरोपित जिस बाइक से हथियार लेकर जा रहे थे, वह भी चोरी की है। दीपक और जितेंद्र कहां से अवैध हथियार लाए थे और मुरैना में किसे सप्लाई करने वाले थे, इस संबंध में पुलिस छानबीन करने जुटी है। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Join Whatsapp Group