ग्राम पंचायत जलके से उप सरपंच पद के लिए राजेंद्र सिंह निर्विरोध चुने गए

16

कोरबा //
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद दिनांक 8 मार्च को उपसरपंच के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई! इसी कड़ी में ग्राम पंचायत जलके, से निर्विरोध निर्वाचित युवा पंच ग्राम पंचायत सदस्यों के आपसी सहमति और तालमेल से निर्विरोध उपसरपंच पद के लिए चुने गए, राजेंद्र सिंह, हमेशा से ही छात्र हित, सामाजिक, एवं राजनैतिक कार्यों में आम जनता के लिए संघर्षरत रहते हैं, उनका यह संघर्ष शील और जुझारू व्यक्तित्व ही उन्हें पंचायत चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित होने में मदद कर रहा, आपको बता दें कि पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के सुदूर वनांचल ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत जलके, सबसे बड़ी आबादी वाला ग्राम पंचायत है, जहां 20 वार्ड, एवं 18 पारे टोले सहित विशेष आदिवासी राष्ट्रपति दत्तक पुत्र पंडों, के अलावा आदिवासी किसान वर्ग के लोग निवास करते हैं,
यहां इस वर्ष त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सरपंच पद के लिए मतदाताओं ने शिक्षित, मिलनसार, महिला सरपंच श्रीमती फुलेश्वरी राज, की जीत पर खुशी जाहिर की है और उनके नेतृत्व में गांव के विकास की उम्मीद जताई है, इस जीत के बाद सरपंच फुलेश्वरी राज, एवं उप सरपंच राजेंद्र सिंह, ने सभी मतदाताओं व पंच परमेश्वर जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि अपने जिम्मेदारियां का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निभाएंगे,
गांव के वरिष्ठ नागरिकों एवं स्थानीय लोगों ने भी उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल कार्यकाल की कामना की है!

Join Whatsapp Group