‘मां को वृद्धाश्रम भेजो’… बहू ने पति से कहा- मना किया तो मायके वालों को बुलवाकर पिटवाया

22

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक विधवा सास के साथ जमकर मारपीट की. वहीं सास को वृद्धाश्रम नहीं भेजने से गुस्साई पत्नी ने अपने मायके वालों को बुलवाकर पति को घर से बाहर खींचकर सड़क पर पिटवाया. मामला एक अप्रैल का बताया जा रहा है. जिसके सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं.

इसके साथ ही कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें बहू और उसके मायके के लोगों की बेरहमी को देखा जा सकता है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने पीड़ित सास की शिकायत पर आरोपी बहू, उसके पिता और भाई के खिलाफ केस दर्ज किया था, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से पीड़ित पक्ष संतुष्ट नहीं है. पीड़ित पक्ष ने अब एसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

इंदरगंज थाना अंतर्गत आदर्श कॉलोनी में रहने वाली बुजुर्ग विधवा सरला बत्रा अपने बेटे विशाल और बहू नीलिका के साथ रहती हैं. घायल अवस्था में बुजुर्ग सरला ने अपने बेटे विशाल के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई है.

विशाल बिजनेसमैन है और सरला का आरोप है पिछले एक माह से बहू नीलिका उनके बेटे विशाल पर दबाव बना रही है कि सास को वृद्धाश्रम छोड़ आए. लेकिन विशाल इसके लिए राजी नहीं है और यही वजह है कि आए दिन बहू मेरे साथ मारपीट करती है. बहू की प्रताड़ना से तंग आकर सास सरला, और बेटा विशाल अपने घर नहीं जा रहे हैं. एक रिश्तेदार के घर पर डेरा डाले हैं.

एक अप्रैल की है घटना

मामला 1 अप्रैल का बताया जा रहा है, जब बहू नीलिका ने ना सिर्फ अपनी सास को पीटा बल्कि मायके पक्ष के लोगों को भी बुलाकर पति विशाल की भी जमकर पिटाई कराई. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और कुछ वीडियो भी पुलिस को दिए गए हैं, जिनमें बहु और उसके मायके पक्ष की बेरहमी देखी जा सकती है. वहीं पुलिस ने पीड़ित बुजुर्ग महिला की शिकायत पर आरोपी बहू नीलिका, उसके पिता सुरेन्द्र कोहली और भाई नानक कोहली के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिए था.

हालांकि आरोपी पक्ष ने भी सास और विशाल के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई थी. लेकिन पीड़ित पक्ष पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं था. इसी के चलते शुक्रवार को सिटी सेंटर स्थित एसपी ऑफिस पहुंचा था, जहां उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. पुलिस ने जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई किए जाने का उन्हें भरोसा दिया है.

Join Whatsapp Group