महासमुंद– प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त बुधवार 28 फरवरी 2024 को जारी की जाएगी। इस दिन पीएम किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाया जाना है।
इस आयोजन के दौरान हितग्राही किसानों के मध्य उनके आधार सिडेड बैंक खातों में किस्त की राशि जारी होने के संबंध में विभिन्न प्रसार माध्यमों यथा सोशल मिडिया प्लेटफार्म, प्रिंट मीडिया आदि द्वारा सघन इनफार्मेशन एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन (आईईसी) गतिविधियों के द्वारा लाभान्वित किसानों को जागरूक किया गया है। प्रधानमंत्री द्वारा यवतमाल, महाराष्ट्र से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16 वीं किस्त की राशि जारी की जाएगी। जिला महासमुंद में कृषि विज्ञान केन्द्र, भलेसर में कृषकों, जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में राशि वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
इस योजनांतर्गत प्रदेश के 22 लाख 88 हजार से अधिक किसानों के खाते में 16वीं किस्त की 530.44 करोड़ रूपये से अधिक राशि का हस्तातरण किया जाएगा।