जगदलपुर पहुंचे CM साय का जोरदार स्वागत किया गया

18

बस्तर- जगदलपुर पहुंचे CM साय का जोरदार स्वागत किया गया। सीएम साय अपने बस्तर दौरे पर आज से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे अभियान की शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर जिले के एक गांव से इस महत्वपूर्ण अभियान की शुरुआत की।

प्रदेश ग्रामीण एवं पंचायत विकास मंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि, इस सर्वे में 6 लाख से अधिक आवासों का सर्वे पहले ही पूरा किया जा चुका है।

उन्होंने आगे कहा, “यह सर्वे सुनिश्चित करेगा कि आवास योजना के लाभार्थियों की सही पहचान हो और उन्हें योजना का पूरा लाभ मिल सके।” इस दौरान उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल तक प्रदेशभर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे किया जाएगा।

Join Whatsapp Group