कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली बैठक

16

मोहला- कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मैदानी अमले के पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहे। कलेक्टर ने सुशासन तिहार के अंतर्गत राजस्व विभाग को प्राप्त प्रकरणों की गहन समीक्षा की।

कलेक्टर ने स्थानीय स्तर पर पटवारी हल्का के आधार पर प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्व विभाग को प्राप्त प्रकरणों के निराकरण में संवेदनशीलता का परिचय देवें। कलेक्टर ने राजस्व विभाग को प्राप्त प्रकरणों का निराकरण 30 अप्रैल के पूर्व कर लेने निर्देशित की है। नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, खाता विभाजन से संबंधित बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं।

कलेक्टर ने सभी पटवारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निराकरण करें। प्रकरणों के निराकरण के दौरान निर्धारित प्रक्रिया एवं नियमों का पालन करते हुए कार्यवाही करने कहा गया है। किसी भी आवेदन को अनावश्यक रूप से निरस्त नहीं करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में अपर कलेक्टर विजेंद्र सिंह पाटले, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हेमेंद्र भूआर्य, डिप्टी कलेक्टर हीरा गवर्ना, तहसीलदार अनुरिमा टोप्पो, सभी तहसीलदार, सर्व नायब तहसीलदार, सर्व राजस्व निरीक्षक, समस्त पटवारी उपस्थित थे।

Join Whatsapp Group