CG Placement Camp: प्लेसमेंट कैंप 21 को

24

सुकमा– सुशासन तिहार के अंतर्गत कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन के निर्देशन में जिला सुकमा एवं अन्य जिले के न्यूनतम 8वीं एवं 12वी, स्नातक, आई.टी.आई.फिटर., कम्प्यूटर डिप्लोमा उत्तीर्ण पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सुकमा द्वारा कार्यालय परिसर जिला सुकमा में 21 मई 2025 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक ट्रेनी 200, मशीन ऑपरेटर 100 पद, हेल्पर 50 पद, फिटर 20 पद, पदों पर भर्ती हेतु एक दिवसीय प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

निजि क्षेत्र के नियोजक सीताराम स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद द्वारा हैदराबाद, सिकंदराबाद, में कार्य करने हेतु ट्रेनी, मशीन ऑपरेटर, हेल्पर, फिटर, की भर्ती की जायेगी।

इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजि क्षेत्र में नियोजित होने के पात्र एवं इच्छुक पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि, मूल दस्तावेज, छांयाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उक्त दिवस को प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सुकमा में संपर्क कर सकते है.

Join Whatsapp Group