लखनऊ– उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रमोद यादव को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई. बीजेपी के किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव (55) को अज्ञात बदमाशों ने गुरुवार सुबह उनके घर के बाहर ही गोली मारी. जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने उन्हें तीन गोलियां मारीं और घटना स्थल से कुछ दूर आगे बाइक छोड़ फरार हो गए. मौके पर बदमाशों की बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना जौनपुर के बक्सा थाना क्षेत्र के बोधापुर मोड़ की है. अज्ञात बदमाशों ने यहां बीजेपी नेता प्रमोद यादव को गोली मारी. उन्हें घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
बीजेपी ने प्रमोद यादव को 2012 के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया था. उस चुनाव में मल्हनी से सपा के उम्मीदवार पारस नाथ यादव ने चुनाव जीता था, जबकि बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी जागृति सिंह दूसरे नंबर पर रही थीं.