बागों पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध की गई कार्यवाही, शराब कोचिये को बागों पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

116
  • जप्ती – 50 लीटर हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब कीमती 9000 रूपये

कोरबा– जिला कोरबा पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया अभिषेक वर्मा, नेहा वर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बागों कृष्णा वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध रेड कार्यवाही करने हेतु मुखबिर तैनात किया गया था। मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम कोंकणा कछार मोहल्ला बारोदखार का शिवनारायण अवैध रूप से हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब बिक्री करने के लिये रखा हैं। कि मुखबीर की सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ एवं गवाह के ग्राम कोंकणा कछार मोहल्ला बारोदखार जाकर घेराबंदी कर ग्राम कोंकणा कछार मोहल्ला बारोदखार बागों निवासी शिवनारायण से 50 लीटर हाथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब कीमती 9000 रूपये को बरामद किया गया। आरोपी के कब्जे से उक्त शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 64/24 धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरापी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी-

शिवनारायण पिता समय लाल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कोंकणा कछार मोहल्ला बारोदखार थाना बागों जिला कोरबा

Join Whatsapp Group