देशी कट्टे से फायरिंग कर रहा था युवक, खुद को ही लगी गोली, पुलिस ने दर्ज किया मामला

46

बीना– भानगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम कनखर में 6 मार्च को गोली लगने से एक युवक के घायल होने वाले मामले में पुलिस ने उसी घायल युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। दर्ज अपराध अनुसार युवक हाथ में कट्टा लेकर दूसरों को धमकाने के लिए लगातार फायर कर रहा था। इसी दौरान कट्टा गिर गया और गोली उसके पैर में लग गई। पुलिस ने घायल युवक के विरुद्ध धारा 336, 506, आर्म्स एक्ट 25, 27 के तहत अपराध दर्ज किया है।

जानकारी अनुसार 06 मार्च को दीपक पारदी को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल लाया गया था। दीपक के बायें पैर में गोली लगी थी और वह गांव के ही मोहर सिंह सहित अन्य के विरुद्ध गोली मारने का आरोप लगा रहा था। मामले को पुलिस ने जांच में लिया और दो दिन लगातार जांच की। जांच के दौरान पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की।

बाद में पुलिस ने रवि अहिरवार के आवेदन पर दीपक पारदी के विरुद्ध ही अपराध दर्ज कर लिया। रवि ने पुलिस को बताया कि 6 मार्च को दोपहर तीन बजे के आसपास वह रोहित लोधी के खेत पर था। तभी विशाल लोधी, संजय लोधी और दीपक पारदी पप्पू लोधी के डबरी वाले खेत पर पहुचे। यहां दीपक पारदी ने हाथ में देशी कट्टा लेकर हवा में लहराया और यहां-वहां फायर करने लगा।

फायर करते समय अचानक वह गिर गया और चिल्लाने लगा। कट्टे का फायर सुनकर खेत में काम कर रहे लोग इधर उधर भागने लगे। इस दौरान रवि ने देखा कि दीपक पारदी के बायें पैर में घुटने के नीचे से खून बह रहा था। कट्टा जमीन पर पडा हुआ था। पुलिस ने रवि अहिरवार के आवेदन और साक्षियों के बयानों को आधार बनाते हुए दीपक पारदी के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है।

Join Whatsapp Group