हॉस्टल में खाना खाने के बाद 100 से ज्यादा छात्र फूड पॉइजनिंग का शिकार

79

ग्रेटर नोएडा– ग्रेटर नोएडा में खराब खाना खाने से 100 से ज्यादा छात्र फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। सभी को हॉस्टल के मेस में खाना परोसा गया था। खाना खाते ही छात्रों का पेट दर्द करने लगा और उल्टियां होने लगीं। इस घटना से हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फान छात्रों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित आर्यन रेजीडेंसी और लॉयड हॉस्टल का है। जहां रहने वाले 100 से ज्यादा अलग-अलग कॉलेजों के छात्र खाना खाने के बाद बीमार पड़ गए। उन्हें पेट दर्द और उल्टियां होना शुरू हो गईं।

हालत बिगड़ते देख हॉस्टल संचालक घबरा गए। जिसके बाद बीमार पड़े छात्रों को अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू किया गया। कई छात्र तो खुद से ही अस्पताल पहुंच गए, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Join Whatsapp Group