अजमेर– राजस्थान के अजमेर में बीती रात ट्रेन हादसा हो गया। मदार रेलवे स्टेशन के पास साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद यात्री ट्रेन के चार डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन बड़ी संख्या में यात्री घायल हैं।
घटना देर रात 1:10 बजे की बताई जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के इंजन समेत चार डिब्बे मदार रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरने सूचना मिली। तत्काल बचाव दल मौके पर रवाना किया गया। घायलों को उपचार के लिए अजमेर स्टेशन ले जाया गया है।
यहां देखिए रद्द हुई 6 ट्रेनों की लिस्ट
गाड़ी संख्या 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला दिनांक 18.03.24 को रद्द।
गाड़ी संख्या 22987, अजमेर-आगरा फोर्ट दिनांक 18.03.24 को रद्द।
गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी दिनांक 18.03.24 को रद्द।
गाड़ी संख्या 09639, अजमेर-रेवाडी दिनांक 18.03.24 को रद्द।
गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड दिनांक 18.03.24 को रद्द।
गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़-जयपुर दिनांक 18.03.24 को रद्द।
2 ट्रेनों के बदले गए मार्ग
गाड़ी संख्या 12915, साबरमती-दिल्ली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया दोराई-मदार (अजमेर को छोड़कर)
गाड़ी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया आदर्श नगर-मदार (अजमेर को छोड़कर)