अभिषेक बच्चन के हाथ लगी नई फिल्म

59

मुंबई– बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन आखिरी बार फिल्म ‘घूमर’ में नजर आए थे। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। लेकिन फिल्म में एक्टर की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी। वहीं अब अभिषेक बच्चन अपनी अगली फिल्म के लिए तैयार हैं। एक्टर ने अपनी अपनी अगली फिल्म के लिए फिल्ममेकर शूजित सरकार के साथ हाथ मिलाया है। शूजित सरकार को ‘विक्की डोनर’, ‘पीकू’ और ‘सरदार उधम’ जैसी शानदार फिल्मों के लिए जाना जाता है।

हालांकि अभी शूजित सरकार ने इस फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया है। लेकिन बताया जा रहा है कि ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं हाल ही में एक वेब पोर्टल के साथ बातचीत करते हुए शूजित सरकार ने बताया कि यह एक इमोशनल फिल्म है। मेरी कहानियां हमेशा जीवन से जुड़ी होती हैं और उनमें ह्यूमर भी होता है। मैंने हमेशा जीवन की यात्रा को मुख्य विषय मानकर अलग-अलग शैलियों के साथ प्रयोग करने का प्रयास किया है। फिलहाल फैंस शूजित सरकार की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभिषेक बच्चन और शूजित सरकार को साथ काम करते हुए देखना काफी दिलचस्प होगा।

Join Whatsapp Group