BREAKING NEWS: नहाने आए दो लड़कों की नर्मदा में डूबने से मौत

72

धामनोद– खलघाट की नर्मदा नदी में नहाने आए दो बालकों की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा दोनों बालक समीप के ग्राम शाला मेें शादी समारोह में शामिल होने आए थे। जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय गौरव पुत्र सुनील निवासी जलुद थाना मंडलेश्वर व 13 वर्षीय आशीष पुत्र जितेंद्र निवासी माचलपुर जो खलघाट नर्मदा स्नान करने गए थे।

घाट पर नहाने के दौरान पानी में डूब गए। सूचना मिलते ही ग्रामीण और गोताखोर मौके पर पहुंचे। जहां कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बालकों को बाहर निकाला गया। जिन्हे धामनोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां डाक्टरों द्वारा दोनों बालकों को मृत घोषित कर दिया।

परिवार के साथ आए थे। ग्राम पंचायत साला के सरपंच मिथुन कनेल ने बताया कि शादी में दोनों बालक स्वजनों के साथ आए थे। वहीं स्वजनों के साथ नर्मदा स्नान करने पहुंचे थे। जहां नहाते समय वह पानी में डूब गए। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर दोनों बालको को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही बलकों की मौत हो गई थी।

Join Whatsapp Group