घर पर गिरा पड़ोसी का मकान, मलबे में दबा सफाईकर्मी

54

हजीरा स्थित चार शहर का नाका इलाके में सोमवार की रात 12.30 बजे नगर निगम के सफाईकर्मी के घर पर पड़ोसी का दो मंजिला मकान गिर पड़ा। पड़ोसी के भाई के खाली प्लाट में बेसमेंट का काम चल रहा था, खोदाई अधिक होने की वजह से आरसीसी का मकान आधी रात ढह गया। हादसे में नगर निगम का सफाईकर्मी मलबे में दब गया है। पुलिस, नगर निगम का दमकल अमला और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गए थे।

जेसीबी मशीन से मलबा हटाने का काम जारी था। सफाईकर्मी जगदीश कढ़ेरे के पड़ोस में हरिशचंद्र राजपूत का मकान है। मकान के बगल में भाई महावीर राजपूत के प्लाट पर निर्माण कार्य चल रहा था। खोदाई अधिक होने की वजह से सोमवार मंगलवार की रात करीब 12.30 बजे राजपूत का दो मंजिला मकान जगदीश के घर पर गिरा।

जिससे जगदीश का मकान भी ढह गया। खबर मिलते ही सीएसपी महाराजपुरा नागेंद्र सिंह सिकरवार, नगर निगम के उपायुक्त अतिबल सिंह यादव यहां पहुंचे। सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार का कहना है कि सफाईकर्मी मलबे में दबा है। एसडीआरएफ की टीम को बुला लिया गया है। रात ढाई बजे तक रेस्क्यू आपरेशन जारी था।

जिस प्लाट पर बेसमेंट बनाया जा रहा था, उसे जमीन से दो मंजिल तक नीचे खोद दिया गया है। जब इसकी खोदाई चल रही थी तो किसी जिम्मेदार ने ध्यान नहीं दिया। इस वजह से यह हादसा हो गया।

Join Whatsapp Group