एक महिला ने एक, दो नहीं बल्कि तीन लोगों के साथ बारी-बारी शादी की और झांसा देकर रफूचक्कर हो गई। जिसके बाद पीड़ित फरियादी अब एसपी कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।
शिकायतकर्ता अनिल राय पिता चैतू राय निवासी कतरवाड़ा थाना कान्हीवाड़ा जिला सिवनी ने एसपी कार्यालय में आवेदन दिया है कि रोहना निवासी महिला से विवाह हुआ था, जिसके बाद महिला जेवरात कीमत करीब 5 लाख और नकद राशि 35 हजार लेकर फरार हो गई।
इसके बाद जानकारी लगी कि महिला ने दूसरी शादी कर ली है, वहीं पीड़ित छिंदवाड़ा निवासी सोनू सूर्यवंशी ने भी शिकायत की है, उनके साथ भी इसी प्रकार से धोखाधड़ी हुई है।
पीड़ित ने बताया कि बीते 28 फरवरी 2021 को विवाह हुआ था। डेढ़ साल पहले मेरी पत्नी जेवरात और रकम लेकर चली गई है। जब फोन किया और पत्नी से बात की तो कहा गया कि 8 से दस दिनों में आ जाऊंगी, लेकिन ससुर से बात की गई कि मेरी पत्नी मेरे घर क्यों नहीं आ रही है तो मेरे ससुर द्वारा कहा गया कि अभी मौसिया के घर गई है, बार बार आश्वासन दिया गया कि वो आ जाएगी, लेकिन अब तक वो नहीं आई और न ही बात हो रही है।