CG NEWS: लोकसभा चुनाव के मात्र दो प्रत्याशी नजर आ रहे हैं मैदान में

88
  • बाकी 25 प्रत्याशियों को देखने को तरस रही है जनता, भाजपा ने झोकी ताकत

कोरबा लोकसभा चुनाव में दो दर्जन से भी अधिक लगभग 27 प्रत्याशी मैदान में है बावजूद इसके लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका शिवपुर चर्चा क्षेत्र में मात्र भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी का प्रचार प्रसार चल रहा है 7 में को मतदान होना है अर्थात मतदान हेतु मंत्र 5 दिन बचे हैं इसके बावजूद बाकी प्रत्याशियों का कोई अता-पता ही नहीं है शिवपुर चर्चा की जनता बाकी 25 प्रत्याशियों से रूबरू होने को वंचित रह जा रही है इससे प्रतीत होता है कि सुनियोजित तरीके से जानबूझकर प्रत्याशियों की संख्या बढ़ाई गई है प्रचार के क्रम में भाजपा काफी आगे नजर आ रही है भाजपा के प्रचार एवं जनसंपर्क टीम में पुरुषों की अपेक्षा महिला कार्यकर्ताओं की कि भारी भरकम फौज प्रतिदिन डोर टू डोर जनसंपर्क में लगी हुई है।

भाजपा महिला मोर्चा चुनावी रणनीति के तहत देश की आधी आबादी अर्थात महिला मतदाताओं को अपनी ओर आकृष्ट करने में लगी हुई है है वही कांग्रेस के पास कार्यकर्ताओं का अभाव नजर आ रहा है गत रविवार को साप्ताहिक बाजार के दिन कांग्रेस की आमसभा में गिनती के लोग थे कांग्रेस पार्टी के प्रचार में अजीत लकड़ा, हेमसागर यादव सहित कुछ ही लोग नजर आते हैं वही भाजपा के आम सभा में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थी रविवार के पूर्व भाजपा का प्रचार प्रसार स्थानीय स्तर पर बेहद धीमा था परंतु अचानक ऊपर से दिशा निर्देश मिलने के बाद भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता समर्पित भाव से पार्टी की गतिविधियों में लग गए भाजपा के चुनाव प्रचार मे महिला नेत्रियां उर्मिला सिंह ,दीपा विश्वकर्मा शिल्पा शर्मा, साक्षी सिंह निरूपा सारथी सीमा सिंह आदि काफी मुखर नजर आ रही हैं जो प्रत्येक महिलाओं को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से होने वाले लाभ महतारी वंदन, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दे रही हैं वही शैलेश शिवहरे, राजेश सिंह ,अरुण जायसवाल के नेतृत्व में चर्चा मंडल पूरी ताकत झोंक रहा है। कोरबा लोकसभा में भाजपा की ओर से सुश्री सरोज पांडे प्रत्याशी हैं वही कांग्रेस की ओर से श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत उम्मीदवार है सरोज पांडे भाजपा की कद्दावर एवं राष्ट्रीय स्तर की महिला नेत्री है राजनीति का उन्हें दीर्घ अनुभव है ओजस्वी वक्ता होने के साथ ही उनकी सहज सरल छवि मतदाताओं को प्रभावित कर रही है वही वर्ष 2019 में श्रीमती महंत पहली बार लोकसभा चुनाव जीती थी श्रीमती महंत के पति चरण दास महंत वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं इसके पूर्व कांग्रेस सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं श्रीमती महंत के ससुर स्वर्गीय विशाहू दास महंत बहुत ही लोकप्रिय नेता रहे हैं महंत परिवार की क्षेत्र में अच्छी पकड़ है देखना है कि कोरबा लोकसभा की जनता किसे अपना आशीर्वाद प्रदान करती है।

कुछ समय पूर्ण संपन्न हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में नगर पालिका शिवपुर चर्चा क्षेत्र से भाजपा को लगभग 1800 वोटो की बढ़त मिली थी देखना यह है कि इस बढ़त को भाजपा लोकसभा चुनाव में बरकरार रखती है या फिर इससे बढक़र वोटो का अंतर हासिल करेगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मिली जीत से उत्साहित भाजपा पदाधिकारी शिवपुर चर्चा क्षेत्र में अबकी बार 2500 पार का नारा दे रहे हैं उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव में 1800 की बढ़त को हम 2500 के पार करेंगे वहीं क्षेत्र में कांग्रेस कुछ कहने की स्थिति में नहीं है।

नगर पालिका शिवपुर चर्चा क्षेत्र में कांग्रेस बिखरी हुई नजर आ रही है यहां कांग्रेस के दो गुट है जिले के जिम्मेदार कांग्रेसी नेतृत्व इस गंभीर समस्या से अच्छी तरह अवगत है लोकसभा विधानसभा चुनाव के पूर्व दोनों गुटों के वरिष्ठों को गले मिलवाया गया था किंतु *दिल मिले ना मिले, गले मिलाएं रखिए* के तर्ज पर काम हुआ और विधानसभा चुनाव में भारी अंतर से कांग्रेस की हार हुई 15 वार्ड वाले शिवपुर चर्चा में 14 वार्डों में भाजपा को बढ़त मिली थी बड़े नेताओं के आगमन पर स्थानीय कांग्रेस के पदाधिकारी अपनी हाजिरी बजाकर कोरम पूरा कर लेते हैं जबकि आम मतदाताओं के पास उनकी पकड़ लगातार कम होती जा रही है कांग्रेस की इसी कार्यशैली का लाभ भाजपा को मिल सकता है।

Join Whatsapp Group