छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण लोकसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। जिसमें पूर्व इंटर प्रदेश अध्यक्ष व एआईसीसी नेशनल कोऑर्डिनेटर के सूरज ने बीजेपी का दामन थाम लिया है, अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ के सूरज ने भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल के सामने भाजपा प्रवेश किया। मंत्री व प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने बीजेपी का गमछा पहनकर परिवार में स्वागत किया और मिठाई खिलाई।
सूरज ने कहा कि मोदी के कार्यशैली से प्रभावित हूं और कांग्रेस अब बूढ़ी हो गई है, जहां कांग्रेस में अब ना नीति है और न रीती जिसकी वजह से कांग्रेस से रुखसत होकर सूरज ने बीजेपी का दामन थामा और बीजेपी के आम सदस्य की तरह देश सेवा के लिए काम करने का संकल्प लिया साथ ही साथ कहा कि प्रदेश की सभी 11 से 11 सीट मोदी जी को समर्पित है जिसके लिए मैं संकल्पित हूं और अपनी पूरी निष्ठा के साथ इस भाजपा परिवार में एक परिवार के छोटे सदस्य की तरह काम करूंगा।