बर्तन व्यापारी से साढ़े तीन लाख रुपये लेकर भागे ठग, आरोपितों की कार का फुटेज मिला

50

बर्तन व्यापारी से वृद्ध माता-पिता के इलाज के बहाने लाखों रुपये ठगने वाले बदमाशों की कार का सीसीटीवी फुटेज मिला है।अन्नपूर्णा पुलिस आरोपितों का पीछा कर रही है। आरोपित डाॅक्टर और कंपाउंडर बनकर आए थे। पुलिस ने गुरुवार को ही धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था।

एसीपी नंदनी शर्मा के मुताबिक बर्तन व्यापारी खुशाल गोयल निवासी भवानीपुर काॅलोनी द्वारा इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। खुशाल के माता-पिता को कमर और पैर दर्द का इलाज करने के बहाने आए बदमाशों ने बातों में उलझाया और 3 लाख 50 हजार रुपये ले लिए।

आरोपितों के जाने के बाद पीड़ित थाने पहुंचे और केस दर्ज करवाया। पुलिस ने काॅलोनी से सीसीटीवी फुटेज निकाले तो आरोपित कार से जाते हुए दिखे। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में आरोपित कार से भागते हुए नजर आए। पुलिस के अनुसार आरोपितों की कार की लोकेशन कोटा तक मिली है। शक है ठगी में राजस्थान का गैंग है।

खुशाल गोयल की बर्तन बाजार में बर्तन की दुकान है। उनकी मां को कमर में दर्द रहता है। वे कुछ दिनों पूर्व टहलने गई थी। वहां एक युवक मिला और कमर में पट्टा बंधा देखकर कहा कि मेरी मां को भी ऐसी तकलीफ थी। मां ने डाॅक्टर जारीवाल से इलाज करवाया था। अब वह ठीक हो गई हैं। उसने एक नंबर भी दिया।

दो दिन बाद डाॅक्टर घर पहुंचा और इलाज करने लगा। बलगम पद्ध‍त‍ि से दर्द दूर करने का बहाना बनाया। खुशाल के मुताबिक आरोपित ने हाथ में चिलम मसली तो वह सम्मोहित हो गए और जैसा कहा वैसा करते गए।आरोपितों ने 3 लाख 50 हजार रुपये ले लिए। दो दिन पूर्व ही व्यापारी को देने के लिए दुकान से सिल्लक लेकर आए थे।

पूर्व में भी हुई है ठगी

एरोड्रम पुलिस ने कुछ दिनों पूर्व गुजरात के मदारी समाज के एक युवक को पकड़ा था जो नागा साधु बनकर ठगी व लूट करता था।

Join Whatsapp Group