पंडित पर मुर्गे से हमला करने वाले आरोपितों को पुलिस ने बनाया ‘मुर्गा’

154

बोरिंग से पानी भरने के विवाद में पंडित और उनके परिवार पर हमला करने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने पकड़ लिया है। शुक्रवार को पुलिस चारों आरोपितों को मोहल्ले में ले गई और मुर्गा बनाया। आरोपितों ने पंडित पर जिंदा मुर्गे से ही हमला किया था। आरोपितों से उठक-बैठक लगवाई और कान पकड़ कर माफी मंगवाई।

गांधीनगर पुलिस के मुताबिक घटना अरिहंत नगर में बुधवार रात की है। कालोनी में रहने वाले राजेश शर्मा, देवेंद्र ठाकुर और राकेश उर्फ कालू सम्मलित बोरिंग से पानी भरते हैं। बुधवार को राजेश की पत्नी माया का पानी भरने का नंबर था। कल्लू की पत्नी ने विवाद किया और परिचितों को बुला लिया।आरोपित राकेश उर्फ कल्लू, भाई संजय, साक्षी, दिनेश आदी ने एकत्र होकर राजेश व उनके भांजे पर जानलेवा हमला कर दिया।

एक आरोपित के हाथ में मुर्गा था। उसने मुर्गे के पैर पकड़ लिए और राजेश पर उससे ही हमला किया।टीआइ अनिल यादव के मुताबिक चारों आरोपितों को शुक्रवार को पुलिस घटना स्थल पर ले गई और मोहल्ले में जुलूस निकाला। आरोपितों ने कान पकड़ कर माफी मांगी और मुर्गा भी बने।

विजयनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को युवकों के दो गुटों में जमकर लात घूंसे चले। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना विजयनगर स्थित टी-टेंपल शाप की है। फरियादी आयुष गौर निवासी ब्रह्मबाग कालोनी ने अभय यादव, योगेश पाटीदार, नयन चौरसिया और फैजल के विरुद्ध केस दर्ज करवाया है। आयुष के मुताबिक दोस्त विशांक राजावत के साथ काफी पीने गया था। आरोपितों ने लात मार कर गिराया और मारपीट शुरू कर दी। चारों आरोपितों ने लोहे की कुर्सी से हमला कर घायल कर दिया।

Join Whatsapp Group