जांजगीर जिला के पामगढ़ में बारात में शामिल होने पहुंचे युवक की कार को कुछ लोगों ने ईंट और पत्थर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया| विरोध करने पर युवकों ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी| जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया| इसकी शिकायत शिवरीनारायण थाना में दर्ज़ कराई है| पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 427, 506 के तहत मामला दर्ज़ कर जाँच शुरू कर दी है|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भैसों निवासी राहुल सिंह पिता संतोष सिंह उम्र 27 साल दिनांक 10.05.2024 को रात्री में अपने दोस्त पकंज पटेल की शादी (बारात) में अपने कार CG10N0694 से होकर ग्राम धरदेई आया था| अपनी कार को संतोषी मंदिर के पास पार्क किया था। शादी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात लगभग 10:40 बजे अपनी कार को लेने गया| तो वहां पर कुछ लोग आये और संतोषी मंदिर के पास कार क्यों खडी किये हो कहकर बुरी बुरी गाली गलौज करते हुए कार को ईट पत्थर एवं लात से मारकर तोडफोड कर दिये |
जब युवक ने तोडफोड करने से मना किया तो सभी एक राय होकर जान से मारने की धमकी देकर राड एवं डंडा से मारपीट कर दिये| मारपीट से चेहरे, बांया कान, सिर के दाहिने तरफ एवं सिर के पीछे तरफ चोटे आई है। कार के सामने का सीसा पूरी तरह से टूट गया है एवं दाहिने तरफ पिछली सीट का दरवाजा भी दब गया है। कुछ समय बाद ग्राम धरदेई का सरपंच एवं भोला पटेल निवासी लोहर्सी का आकर बताएं कि राघवेन्द्र पटेल पिता जगदीश पटेल, सोनू पटेल व अन्य लोग मारपीट किए है|