नकली पुलिस बनकर ठगी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

69

नकली पुलिस बनकर लोगों को धमकाने वाले एक आरोपित को तमिलनाडु की क्राइम ब्रांच ने देर रात सिवनी मालवा से गिरफ्तार किया है। आरोपित सिवनीमालवा के ग्राम बाबरी का रहने वाला है।

बताया जा रहा है की युवक ऐसी गैंग से संबंधित है जो मोबाइल के जरिए केस दर्ज होने की धमकी देकर लोगों को डराता है। फिर उसके बाद नकली पुलिस बनकर मोटी रकम वसूलते हैं। तमिलनाडु क्राइम ब्रांच को कई दिनों से युवक की तलाश थी। तांबरम के रहने वाले सुरेश कुमार पिल्लई ने फरवरी माह में शिकायत की थी। आशीष यदुवंशी 50 लाख रुपये की ठगी के मामले में आरोपित था। सिवनी मालवा के ग्राम बाबरी के रहने वाले आशीष को तमिलनाडु क्राइम ब्रांच टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया।

आरोपित अपने एक दोस्त के साथ घूम रहा था, इसी दौरान क्राइम ब्रांच टीम ने उसे पकड़ लिया। आरोपित से यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि उसने वारदात कैसे की और तमिलनाडु की गैंग के संपर्क में कैसे आया। जांच टीम के अधिकारी फिलहाल मामले को लेकर कुछ नहीं कह रहे हैं। आरोपित को क्राइम ब्रांच टीम अपने साथ लेकर गई है। जल्द ही मामले में बड़ा राजफाश होने की संभावना है। एसपी डा गुरकरन सिंह ने कहा कि मामले की जांच पूरी होने के बाद मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

Join Whatsapp Group