समर कैंप, सीख रहे बच्चे क्रिकेट का हुनर

50

जांजगीर जिला के पामगढ़ मैदान में ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन किया गया है| इस समर कैंप में क्षेत्र के बच्चों को निशुल्क क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस समर कैम्प में बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए हैं| जो प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे से स्टेडियम पहुंचकर क्रिकेट के हुनर सीख रहे हैं।

प्रशिक्षक संतोष लहरे द्वारा पहले शारीरिक स्फूर्ति के लिए बच्चों को व्यायाम कराया जाता है| उसके बाद फिर फील्डिंग, रनिंग, कैचिंग और बैटिंग के गुण बताई जा रहे हैं। समर कैंप में नन्हे मुन्ने बच्चों से लेकर बड़े बच्चे भी शामिल हुए हैं। जो प्रतिदिन सुबह से ही पसीना बहा रहे हैं।

आपको बता दे की इन दिनों क्रिकेट का शुमार देश प्रदेश से लेकर गांव गांव तक पहुंच चुका है। जगह-जगह टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है| लेकिन सही तकनीक व तकनीक नहीं होने की वजह से अक्सर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे आगे बढ़ नहीं पाते| इस बात को ध्यान में रखते हुए पामगढ़ में समर कैंप का आयोजन किया गया है।

यहां बताना लाजिमी होगा कि पामगढ़ के अधिकांश युवा गलत संगत में पड़कर बर्बाद होते जा रहे हैं| वही समर कैंप के माध्यम से बच्चों को अनुशासन में रहकर बुरी आदतों से दूर रहने की भी शिक्षा दी जा रही है। साथ ही साथ शारीरिक और बौद्धिक विकास पर भी जोर दिया जा रहा है|

Join Whatsapp Group