दमोह में पूर्व मंत्री के बेटे द्वारा शराब की दुकान में तोड़फोड़ और हंगामा करने का मामला सामने आया है। दरअसल दमोह से पांच बार के सांसद रहे, मध्य प्रदेश शासन सरकार में पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया के बेटे राजेंद्र कृष्ण कुसमरिया रामू ने शनिवार रात देहात थाना क्षेत्र की नरसिंहगढ़ चौकी के ग्राम चंपत पिपरिया की शराब दुकान में जमकर हंगामा किया एवं अपने साथियों के साथ तोड़फोड़ भी की।
इस घटना के संपूर्ण रिकॉर्डिंग शराब दुकान के सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रही है। जिसमें पूर्व मंत्री के पुत्र रामू कुसमरिया शराब दुकान में अंदर बैठकर शराब पी रहे थे। इसी बीच उनके किसी साथी ने उन्हें बताया कि उनका मोबाइल से वीडियो बनाया जा रहा है।
इस बात से गुस्सा होकर वह शराब दुकान के बाहर निकल कर दुकान के कर्मचारियों से नशे की हालत में ही गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। वहीं उन्होंने बियर की बोतल फोड़ कर एक व्यक्ति पर हमला करने की भी कोशिश की, लेकिन वह बाल बाल बच गया।
इस मामले की शिकायत शराब दुकान के कर्मचारियों द्वारा नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी में की गई है। जिस मामले की अभी जांच चल रही है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक श्रुति कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि इस मामले में जानकारी प्राप्त हुई है। शिकायत की जांच कराई जा रही है, तथ्यों में जो भी बात सामने आएगी उसके अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी।