कुरकुरे खाने को लेकर विवाद , नाबालिग बड़े भाई ने लगाई फांसी

83

पैकेट फूड (कुरकुरे) खाने को लेकर दो नाबालिग भाइयों में विवाद हो गया। 10 वर्ष के बड़े भाई ने गुस्से में छोटे भाई को थप्पड़ मार दिया। छोटे भाई की शिकायत पर डांट के भय से बड़े भाई ने फांसी लगा ली।

यह दुखद हादसा कुन्नी पुलिस चौकी के कुंडली धरापारा में हुआ। दुखद घटना से स्वजन का रो- रो कर बुरा हाल है। पुलिस के अनुसार धर्मेंद्र सिंह के 10 वर्षीय बड़े पुत्र रोहित सिंह का कुरकुरे खाने को लेकर छोटे भाई से विवाद हो गया था।

बड़े भाई ने छोटे भाई को थप्पड़ भी मार दिया था। छोटे भाई द्वारा माता-पिता से शिकायत किए जाने तथा डांट के डर से नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घर के नजदीक रतनजोत के पेड़ पर बालक ने फांसी लगाई थी। सूचना पर कुन्नी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। रविवार कप पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजन को सौंप दिया। इस घटना से परिवार में मातम पसर गया है।

Join Whatsapp Group